Sunday, 4 January 2026

कीवर्ड रिसर्च (Keywords Research)

 कीवर्ड रिसर्च (Keywords Research)


कीवर्ड्स के लिए ब्रेन-स्टॉर्मिंग(BRAIN-STROMING FOR KEYWORDS)-


BRAIN-STROMING FOR KEYWORDS
BRAIN-STROMING FOR KEYWORDS


जब भी आप कीवर्ड रिसर्च शुरू कर रहे हैं तो उसका जो फर्स्ट स्टेप होगा वह होगा ब्रेनस्टॉर्मिंग(Brain-Stroming) कि आप अपने दिमाग का इस्तेमाल करके यह फाइंड आउट(fIND-OUT) कीजिए कि आखिर वह कौन से कीवर्ड्स हैं जो आपको लगता है कि लोग सर्च कर रहे होंगे वो कीवर्ड्स आपको देखने हैं -


वैसे तो हम कीवर्ड रिसर्च में उन्हीं कीवर्ड्स की बात करेंगे जो लोग सर्च कर रहे हैं ना कि जो हमें लगता है बट एक बार शुरुआत जो आपको करनी होगी वह अपने माइंड से करनी होगी आपको सोचना होगा कि 

किसी पर्टिकुलर बिज़नेस के लिए 

किसी पर्टिकुलर वेब पेज के लिए

किसी पर्टिकुलर ब्लॉग के लिए 

लोग आखिर क्या सर्च कर रहे हैं तो चलिए थोड़ा सा देखते हैं कि ब्रेनस्टॉर्मिंग करनी कैसे से - अब ब्रेन स्टॉर्मिंग आपको जब भी करनी है तो इन चीजों का आपको ध्यान रखना है- 

सबसे पहले आपको अपने कीवर्ड्स की कैटेगरी(category) बना लेनी है जैसे मान लीजिए सबसे पहला मेरा एक रूट(root) कीवर्ड है अभी मैं एक एग्जांपल ले लेती हूं जैसे कि मेरा रूट कीवर्ड है इंटीरियर डिजाइनर्स इन बैंगलोर( Interior Designers in Bangalore)-मेरे पास एक क्लाइंट आया और बोलता है कि इंटीरियर डिजाइनर्स इन बैंगलोर मेरा रूट कीवर्ड है और इससे रिलेटेड मेरा काम है मैं इंटीरियर डिजाइनर हूं मैं सर्व करता हूं इंटीरियर डिजाइनर में और इससे रिलेटेड मैं बंगलोर में सर्व करता हूं तो आप मुझे एसईओ(SEO) कीजिए तो एसईओ से पहले मुझे उसकी कीवर्ड रिसर्च करनी पड़ेगी तो सबसे पहले हमें क्या करनी है कैटेगरी निकालनी है जैसे कि इंटीरियर डिजाइनिंग है तो अब इसमें क्या हो सकता है 

होम इंटीरियर डिजाइनर हो सकता है (Home  Interior Designer)

होम इंटीरियर डिजाइनर के साथ में यहां पर किचन इंटीरियर डिजाइनर हो सकता है(kitchen  Interior Designers) 

मतलब मैं अपने मेन रूट कीवर्ड की कैटेगरी निकाल रही हूं -उसके बाद में क्या हो सकता है

जैसे कि ऑफिस इंटीरियर डिजाइनर हो सकता है यह भी कुछ कीवर्ड्स हो सकते हैं(Office  Interior Designers)


तो जब भी आप अपने माइंड में एनालिसिस कर रहे हो तो कुछ ऐसे कैटेगरी निकालो दूसरी चीज आप सिनोनिम्स (Synonyms)निकाल सकते हो जिन्हें हम एलएसआई कीवर्ड (LSI)भी कह सकते हैं जैसे कि इंटीरियर डिजाइनर्स हैं तो आप इनको जैसे 

इंटीरियर डेकोरेटर्स भी बोल सकते हो ( Interior Decorators)

इंटीरियर डिजाइनिंग कंपनी भी हम इनको बोल सकते हैं ( Interior Designing Company)

इंटीरियर डिजाइनर भी बोल सकते हैं 

तो ये कुछ सिनोनिम्स हो गए - 


उसके अलावा आप क्या करिए कुछ सुपरलेटिव(Superlative) भी आगे लगाइए क्योंकि लोग सिर्फ नॉर्मली यह तो सर्च करेंगे नहीं जैसे कि फॉर एग्जांपल 

बेस्ट इंटीरियर डिजाइनर्स इन बंगलोर(best Interior Designers in Bangalore)

टॉप इंटीरियर डिजाइनर्स इन बेंगलोर (Top Interior Designers in Bangalore)

लग्जरी इंटीरियर डिजाइनर्स इन बेंगलोर (Luxury Interior Designers in Bangalore)

अफोर्डेबल इंटीरियर डिजाइनर इन बंगलोर (Affordable Interior Designers in Bangalore)

तो यह कुछ कीवर्ड्स कॉमिनेशनCombination) अपने दिमाग में बिठाई है अब हम बात आगे करेंगे कि आखिर कौन से कीवर्ड चूज करने हैं लेकिन एक बार कुछ कीवर्ड निकालने तो पड़ेंगे ना आपको चूज करने के लिए बेस क्या दोगे आप टूल्स को - तो इसीलिए अब आपको फर्स्ट स्टेप क्या करना है ब्रेन स्ट्रमिंग-  


ब्रेन स्ट्रमिंग के लिए जैसे मैं एक एक्सेल ले रही हूं और इसी एक्सेल को मैं कीवर्ड रिसर्च के लिए भी यूज करूंगी - तो एक्सेल आप ओपन कर लीजिए एक कोई भी प्लेन एक्सेल आप ब्लैंक शीट बना लीजिए यह बनाने के बाद में मैं इस तरह से यहां पर लिख दूंगी कीवर्ड्स सबसे पहले तो आपको अपना रूट कीवर्ड यहां पर लिख देना है - यू कैन राइट योर(you can write your root keywor) रूट कीवर्ड - यह करने के बाद में आप यहां पर अपना रूट कीवर्ड लिखेंगे तो मैं अपना रूट कीवर्ड लिख देती हूं - ये करने के बाद में- हम कैटेगरी पे चले जाते हैं जैसे कि

किचन डिजाइनर्स इन बैंगलोर 

उसके अलावा बेस्ट इंटीरियर डिजाइनर इन बैंगलोर 

अब ऐसे करके जो जो मेरे माइंड में कॉमिनेशन(Combination) बन रहे हैं इन चीजों का यूज करके वो मैं कॉमिनेशनCombination) क्या करूंगी यहां पर 10-15 जो कीवर्ड्स हैं वो अपने माइंड से बना लूंगी अभी हमने कोई टूल का यूज नहीं किया - 

यहां पर मैंने थोड़ी सी ब्रेन स्टॉर्मिंग कर ली है 

थोड़े से मैंने सुपरलेटिव्स ऐड कर लिए हैं 

उसके अलावा मैंने यहां पर कुछ कैटेगरी ऐड कर ली हैं 

और ये मेरी ब्रेन स्ट्रमिंग यहां पर हो चुकी है - अब ये जो ब्रेन स्ट्रमिंग है ये आपके अकॉर्डिंग (According)है बात यहां पर याद रखना कि ये आपको लगता है कि लोग यह सर्च कर रहे हैं लेकिन ऐसा जरूरी नहीं होता है कि जो आप सोच रहे हैं लोग भी वही सर्च कर रहे हैं! 


 गूगल सर्च रिजल्ट्स(Google SERPs)

अब हम अपने जो टूल्स हैं कीवर्ड रिसर्च के उनको यूज करेंगे  हम इन्हीं बे ब्रेन स्टोम जो हमारे कीवर्ड्स हैं इन्हीं का यूज करके हम कुछ नए कीवर्ड्स निकालेंगे - इसी के अलावा ब्रेनस्टॉर्मिंग के लिए आप गूगल सर्च रिजल्ट्स(Google SERPs) का भी use कर सकते है - अपना जो रूट कीवर्ड है उसको आप एंटर(enter) कीजिए - यह एंटर करने के बाद में आपको यहां पर कर्सर जब आप यहां पर रखोगे तो नीचे आप देखोगे बहुत सारे रिकमेंडेशंस आपको मिल रहे हैं तो यहां से भी आप कुछ आईडियाज जो हैं वो ले सकते हो!
Google SERps

जैसे यहां पर मुझे जो इंटरेस्टिंग कुछ जो मिल रहा है वो ये है जैसे आप देख सकते हो इंटीरियर डिजाइनर्स इन बैंगलोर विद प्राइस तो ये हमारा एक एलएसआई कीवर्ड हो जाएगा तो यहां से भी आप एक-एक को कॉपी करके इस तरह से और अपनी शीट में ऐड करते जाएंगे तो यानी ये वो कीवर्ड्स हो गए जो कि मैं खुद ब्रेन स्टोम करके निकाल रही हूं -

उसके अलावा ब्रेन स्टोम करने का एक और तरीका मैं आपको बताती हूं - बेसिकली सर्च इंजन की कि आप अपना कर्सर(cursor) जो है जैसे मैं इंटीरियर डिजाइनिंग के सबसे स्टार्टिंग में लेकर गई और यहां पर मैंने एक अंडरस्कोर लगाया अंडरस्कोर लगाने के बाद जैसे ही मैं यहां पर स्पेस(space) दूंगी यानी जो भी आपका रूट कीवर्ड है उसके स्टार्टिंग में जाके आप अंडरस्कोर लगाइए स्पेस दीजिए तो आप देखोगे जितने भी फ्रंट(front) वाले सुपरलेटिव्स थे या फिर एडजेक्टिव्स(were superlatives or adjectives) थे जो हमारे इस कीवर्ड के साथ लोगों ने सर्च किए हैं वो भी यहां पर आ गए तो देखिए होम इंटीरियर डिजाइनर ऑफिस कमर्शियल देखो कमर्शियल मेरे को एक नया कीवर्ड मिल गया तो जो भी आपको नया कीवर्ड मिलता जाए जो आपको लग रहा है कि - ये तो मैंने सर्च किया ही नहीं था वो आप अपनी शीट में यहां ऐड करते जाओ - ये एक तरीका हो गया !
Google SERps New Hack


उसके अलावा ये जो अंडरस्कोर वाली चीज है ना ये बड़े ही मजे की है इस अंडरस्कोर की खास बात यह है कि आप इसको कहीं पे भी लगा सकते हो जैसे कि मान लो मैंने इंटीरियर की जगह पर इंटीरियर डिजाइनर्स हटा दिया और यहां पर मैंने बीच में क्या लगा दिया अंडरस्कोर लगा दिया तो ये देखो बीच वाले जो कीवर्ड्स हैं ना वो भी ओपन हो गए जैसे
 इंटीरियर कंपनी इन बैंगलोर
 इंटीरियर डिजाइनर्स इन बैंगलर 
इंटीरियर डिजाइनिंग कोर्स अब ये हमारे बिजनेस से रिलेटेड तो है ही नहीं हमारे वेबसाइट से रिलेटेड नहीं है तो
इंटीरियर डिजाइन फर्म्स तो ये देखो ये भी एक कीवर्ड मिल गया - तो जो जो नए कीवर्ड्स आपको मिलते जा रहे हैं ना यानी जो आपने इस शीट में ऐड नहीं किए वो वहां से कॉपी करते जाइए यहां ऐड करते जाइए 
Google SERps Undescore



उसके अलावा आप थोड़ा सा स्क्रोल डाउन करोगे स्क्रोल डाउन करोगे तो देखो यहां पर भी आपको सजेशंस मिल रहे हैं इनको भी आप कॉपी करके अगर आपको कोई लग रहा है कि नहीं यार कुछ इंटरेस्टिंग कीवर्ड मिल रहा है तो वो भी आप इस तरह से यहां पर जो है कॉपी कर सकते हो - तो ऐसे आप अपनी ब्रेन स्टॉर्मिंग करोगे लेकिन जैसा मैंने बोला ये वो कीवर्ड्स हैं जो आपको लगता है लोग सर्च कर रहे हैं अब हम टूल्स का यूज करेंगे और देखेंगे कि आखिर में सच में लोग क्या सर्च कर रहे हैं-
People also search for



कीवर्ड अनुसंधान के लिए बुनियादी बिंदु(Basic Points For Keyword Reaserch)?-



कीवर्ड रिसर्च करने के लिए सबसे इंपॉर्टेंट पॉइंट्स आपको क्या ध्यान रखने हैं सबसे पहले बात करते हैं कीवर्ड रिसर्च होता क्या है तो कीवर्ड रिसर्च सर्च का मतलब होता है कि हमारी वेबसाइट के लिए हमारे वेब पेजेस के लिए वो कीवर्ड्स ढूंढ के निकालना जिस पर हम चाहते हैं कि हमारी वेबसाइट रैंक करें !

तो जब भी हम ऐसे कीवर्ड्स ढूंढेंगे तो इट्स नॉट अ इजी टास्क(It's not an easy task) मतलब इजी टास्क(easy task) नहीं है बहुत सारी चीजों का आपको ध्यान रखना पड़ेगा  जो कीवर्ड रिसर्च का गेम है  तो अब बेसिक पॉइंट जो कीवर्ड रिसर्च के दिए हैं उसको मैं समरा इज(summarize) करूंगी इन चार पॉइंट्स के अंदर -

फर्स्ट पॉइंट है वॉल्यूम(Volume)- अब वॉल्यूम क्या होता है  एवरेज मंथली सर्चे (Average Monthly Searches)यानी जिस भी - जैसे मान लो मैंने कोई कीवर्ड निकाला - इंटीरियर डिजाइनर्स इन बैंगलोर (Interior Designers in Bangalore)तो इस कीवर्ड को ऑन एन एवरेज(one an average) एक महीने के अंदर - 

महीने में लेट्स से किसी ने 1000 सर्च किया 
किसी महीने में 2000 सर्चे हुए इस कीवर्ड के एग्जैक्ट दिस कीवर्ड के उसके अलावा 
किसी मंथ में 500 ही हुए 
किसी मंथ में 1000 हुए 
तो ऐसे पूरे एक साल का डाटा लेकर उसको डिवाइडेड बाय 12 करके(total Average Monthly Searches/12) हमारे एवरेज मंथली सर्चे आता है तो एवरेज मंथली सर्चे को हम वॉल्यूम भी कहते हैं या फिर हम इसको मंथली ट्रैफिक(Volume=Monthly Traffic) भी बोलते हैं तो इनमें से कोई भी वर्ड आप देखिए तो कंफ्यूज मत होइए तो जब भी हम कीवर्ड रिसर्च कर रहे हैं तो आपको कंसीडर करना है जिस भी कीवर्ड को आप अपनी वेबसाइट में अपने वेब पेजेस में यूज़ करने वाले हो - क्या उस पर वॉल्यूम अच्छा है या नहीं तो हमारा हमेशा जब भी हम कीवर्ड रिसर्च करते हैं या कीवर्ड चूज करते हैं तो हमारा टारगेट होता है कि ज्यादा से ज्यादा वॉल्यूम वाले हमें कीवर्ड्स मिले-

दूसरी चीज होती है हमारा कंपटीशन(Copetition) - अब कई बार आपको कंपटीशन वर्ड देखने को मिलेगा , कई बार आपको वर्ड देखने को मिलेगा एसईओ डिफिकल्टी कई बार आपको वर्ड देखने को मिलेगा कीवर्ड डिफिकल्टी(Competition=SEO difficulty = Keyword Difficulty) तो इन सबका मतलब होता है कंपटीशन अब कंपटीशन का मतलब है कि किसी कीवर्ड पर रैंक करने के लिए आपको कितने डोमेन से फाइट करना पड़ेगा यानी कितने डोमेन से आपको लड़ना पड़ेगा  यानी कितना कंपटीशन है उस कीवर्ड पर अगर आप रैंक करना चाहते हैं-  तो हम हमेशा यह टारगेट करते हैं कि जो भी हम कीवर्ड चूज कर रहे हैं उसमें कम से कम कंपटीशन हो - कि जब भी आप कोई कीवर्ड सर्च करें तो वॉल्यूम अच्छा हो मतलब ज्यादा हो उसका कंपेरटिवली बाकी कीवर्ड से एंड(and) दूसरी चीज कंपटीशन उसका कम हो -


लेकिन ऐसे कीवर्ड्स ढूंढना या ऐसे कीवर्ड्स मिलना काफी मुश्किल हो जाता है तो वहां पर हम अपनी प्रायोरिटी फिक्स करते हैं कि वॉल्यूम की तरफ जाना है या कंपटीशन की तरफ तो यहां पर मैं आपको एक छोटा सा हिंट देती हूं अगर आपकी वेबसाइट न्यू वेबसाइट है!
अभी नई-नई इंडस्ट्री में आई है  
ज्यादा टाइम हुआ नहीं है तो ओबवियस सी बात है सर्च इंजन का जो ट्रस्ट(trust) है वो बनने में थोड़ा सा टाइम लगेगा तो उस केस में आप थोड़ा फोकस कीजिए कंपटीशन की तरफ ट्राई(try) कीजिए कि कम से कम कंपटीशन वाले कीवर्ड्स आप चूज करो सो दैट(so that) रैंक करना आपके लिए आसान हो
What things should you focus on during keyword research?


लेकिन ऑलरेडी आपकी रैंकिंग कंपेरटिवली अच्छी है ऑलरेडी जो है आप काफी टाइम से google पे index हो उसे केस में आप volume पर भी focus कर सकते हो और competiton पर भी कर सकते हो -
लेकिन ये दो चीजों के बेसिस पे ही हमें कीवर्ड सेलेक्ट नहीं करने है हमें दो चीजें और देखनी है 
फर्स्ट इज रेलीवेंसी(Relevancy) देखो मान लो कोई कीवर्ड आपको मिलता है जिसका वॉल्यूम बहुत अच्छा है और उसका कंपटीशन भी कम है लेकिन वो आपके वेब पेज से रिलेवेंट ही नहीं है तो क्या वो कीवर्ड काम का है आपका नहीं-  तो यहां पर हमें रेलीवेंसी जरूर चेक करनी है अब देखो रेलीवेंसी दो तरह से चेक होती है सबसे पहले ब्रॉड रेलीवेंसी(Broad relevance)कि - मैं किसी इंडस्ट्री में काम कर रही हूं जैसे -
इंटीरियर डिजाइनिंग हो गया 
तो फर्नीचर इंडस्ट्री हो गई
होम डिकर इंडस्ट्री हो गई 
हाउस कंस्ट्रक्शन कैटेगरी हो गई 
ये सब मेरे बिजनेस से रिलेटेड है लेकिन यहां पर हमें नरो रेलीवेंसी(Narrow relevance) पर ध्यान देना है यानी अगर मैं इंटीरियर डिजाइनिंग की सर्विसेस दे रही हूं तो मेरे कीवर्ड्स(keywords) डायरेक्टली यही मैसेज दें कि यह जो कंपनी है ये इंटीरियर डिजाइनिंग करवाती है 
अब चाहे आप होम इंटीरियर डिजाइनिंग करवाओ चाहे 
आप ऑफिस इंटीरियर डिजाइनिंग करवाओ 
चाहे आप कमर्शियल करवाओ फ्लैट के लिए करवाओ 
उससे फर्क नहीं पड़ता लेकिन आपको नैरो रेलीवेंसी देखनी है  तो रेलीवेंसी पर फोकस करना है 

और फोर्थ पॉइंट जिस पर आप अगर आपका कोई ऐसा बिजनेस है या फिर कोई ऐसा ब्लॉग टॉपिक है जिसमें आप डेली का कुछ न्यूज़ देते हो या डेली अपडेट देते हो डेली कुछ ना कुछ नया जाता है तो उस केस में आप ट्रेंड(Trend) पर फोकस कर सकते हो कि इस कीवर्ड पर चलो - एवरेज मंथली सर्च इतना है बहुत ज्यादा है लेकिन क्या आने वाले टाइम में इसका ट्रेंड कैसा रहेगा तो ऐसे भी काफी सारे टूल्स हैं जो कि ये कीवर्ड की ट्रेंड को भी हमें बताते हैं - तो वॉल्यूम(Volume), कंपटीशन रेलीवेंसी एंड ट्रेंड(Competition, Relevance, and Trends) ये चार चीजें आपको डेफिनेटली कंसीडर (Definitely consider)करनी है - एक कीवर्ड जब आप चूज कर रहे हो कीवर्ड रिसर्च कर रहे हो तो यह चार चीजें हम जरूर फोकस करेंगे!

Tools For Keywords Research(टूल्स हैं कीवर्ड रिसर्च)-

Keyword Research 2026


गूगल एड्स कीवर्ड प्लानर (Google Ads Keyword Planner)-


हम बात करने वाले हैं एक बहुत ही अच्छे कीवर्ड रिसर्च टूल की जिसका नाम है गूगल एड्स कीवर्ड प्लानर (Google Ads Keyword Planner) इस टूल को सबसे पहले हम सेटअप करेंगे फिर कैसे हम इसको एसओ के लिए यूज कर सकते हैं ये भी हम समझेंगे बस इससे पहले हम गूगल एड्स कीवर्ड प्लानर (Google Ads Keyword Planner) यूज करें अगर आपने भी किया है तो वेल एंड गुड नहीं किया तो भी मैं आपको एक चीज बताना चाहूंगी कि आपको एक चीज ध्यान रखनी है  ये जो टूल है ना दिस इज फॉर पेड एड्स (This is for paid ads)तो यहां पर जो आपको कंपटीशन (competiton)देखने को मिलेगा कीवर्ड डिफिकल्टी(keyword difficulty) देखने को मिलेगी वो पेड एड्स के लिए होगी - ना कि एसओ के लिए तो इस टूल का यूज कई लोग फाइनल कीवर्ड्स(Final keywords) निकालने के लिए भी करते हैं बट मैं यहां पर जो इसका यूज करने वाली हूं वो मैं करने वाली हूं आइडियाज(idea generation) जनरेट के लिए, सजेशन(suggestion) के लिए क्योंकि गूगल से better कौन जानता है की लोग गूगल पर क्या सर्च कर रहे है तो सबसे पहले setup करते है then जो है हम keywords निकालेंगे ! 
अब यहां पर ये हमने वैल्यू(Volume) आ रही है मैं इनकी एक्चुअल वॉल्यूम निकालूगी एक्चुअल कंपटीशन निकालू कीी क्योंकि ये कंपटीशन पेड एड्स(Paid Ads) का है और फिर मैं कंसीडर करूंगी कि कौन से कीवर्ड को मुझे चूज करना है - अभी मैं इसमें से सिर्फ मेरे को आइडियाज मिले हैं - मेरे को सिलेक्शन नहीं करूंगी मैं यहां पर क्योंकि मेरे पास बेस ही नहीं है सिलेक्शन का कोई - तो ये एक आईडिया हो गया!

सेम रश (SEMRUSH Keywords Tool)-


हमें SEO इंडस्ट्री में आई थिंक सबसे ज्यादा जो यूज होने वाला टूल है दैट इज(That is) सेम रश(SEMrush) वैसे मेरे पास कोई एक्यूरेट डाटा नहीं है बट हां ऑलमोस्ट - मतलब जितने भी मैं एसओ(SEO) लोगों से मिली हूं जो प्रोजेक्ट पे काम करते हैं एंड ऑल(And all) वो सब सेम रश(SEMrush)  तो जानते ही होंगे और उसको यूज करते होंगे - मतलब बहुत ही अच्छा टूल है बट एक ही इसमें कमी है और वो है कि बहुत ज्यादा एक्सपेंसिव(Expensive) है - तो आप अपने अकॉर्डिंग देख सकते हो-

आप यहां पर देख सकते हो - अपने प्रोजेक्ट्स आप ऐड कर सकते हो 
 इधर उनका ट्रैकिंग कर सकते हो 
डोमेन ओवरव्यू (Domain Overview)ले सकते हो कि कोई पर्टिकुलर जो डोमेन है यूआरएल है वो कैसा परफॉर्म कर रहा है
 कितना उस परे ट्रैफिक है 
कितना उसका स्कोर है
 ट्रैफिक एनालिटिक्स(Traffic Analytics) देख सकते हो 
ऑर्गेनिक रिसर्च (Organic Research)कर सकते हो कीवर्ड गैप (keyword Gap)देख सकते हो यानी कौन से ऐसे कीवर्ड्स हैं जहां पर जो है अच्छा कंटेंट अगर डालोगे तो अच्छा रीच मिल सकती है  उसके अलावा बैकलिंक गैप (Backlink Gap)कहां-कहां पर आप जो है यहां पर आप अपना डोमेन डालोगे अपने कंपीटर का डोमेन डालोगे तो आपको यह पता चल जाएगा कि आपके कंपट(competitor) के कंपैरिजन में आपके बैक लिंग्स कितने हैं और कितने आपको बैक लिंग बनाने चाहिए एंड सो ऑन उसके अलावा सबसे इंपॉर्टेंट चीज जिसके लिए अभी हम यहां पर हैं वैसे और भी जगहों पर हम इसको यूज़ करेंगे 

दैट इज कीवर्ड ओवरव्यू (keyword Overview)यहां पर आप कोई कीवर्ड डालोगे और उसका ओवरव्यू (overview)आपको पता चल जाएगा आपको यह पता चल जाएगा कितना उसका वॉल्यूम है कितना कंपटीशन है कितना उस पर ट्रेंड है बहुत सारी चीजें कीवर्ड मैजिक टूल(keyword Magic Tool) है यहां पर आप एक कीवर्ड डाल के बहुत सारे कीवर्ड जनरेट कर सकते हो कीवर्ड मैनेजर (keyword manager)है यहां पर आपको जो कीवर्ड अच्छे लग रहे हैं उनको एक लिस्ट बना के रख सकते हो उनका एनालिसिस कर सकते हो -  पोजीशन ट्रैकिंग (Position Tracking)है यानी आपने एक डोमेन डाला और उसकी ट्रैकिंग आपने वहां पर डाल दी बहुत सारे कीवर्ड्स डाल दिए और आपको ये पता चलता रहेगा कि इन कीवर्ड्स पर कैसी रैंक कर रही है मेरी वेबसाइट - उसके अलावा ऑर्गेनिक ट्रैफिक इनसाइट(Organic Traffic Insights) बैकलिंक एनालिटिक्स(Backlink Analytics) बैकलिंक ऑडिट(backlink Audit) साइट ऑडिट ये बहुत सारी चीजें जो है आपको यहां से मिल जाती है तो बहुत ही अच्छा टूल है काफी एक्सटेंडेड टूल (Extended tool)है बट काफी चीजों के लिए आपको पेड वर्जन मांगता है और पेड वर्जन इसका एप्रोक्सीमेटली $100 अ 100 यूएस डल मंथ है तो वो हमारे लिए काफी एक्सपेंसिव हो जाता है  बट अगर आपकी बड़ी टीम है बड़ी एजेंसी है तो यूज कीजिए बहुत ही अच्छा टूल है  तो अब यहां पर हम क्या करेंगे कीवर्ड ओवरव्यू(Keyword Overview) में जाएंगे और मैं आपको एक आईडिया दे देती हूं-

 जैसे कि हमने ये कीवर्ड निकाला फर्स्ट यहां पर क्या बता रहा है कि इस कीवर्ड पर जो हमने google keyword planner का वॉल्यूम है यानी 50000 भी बेसिकली हमें नहीं बोला था मतलब 100000 से लेकर 1 लाख तक का वॉल्यूम है तो जब हमने शीट डाउनलोड करी तो 50000 यानी मिड वैल्यू कर दी तो अभी मैं इस कीवर्ड को चूज करती हूं और यहां पर इसमें(SEMrush - Keywor Overview) एंटर कीवर्ड करती हूं -

अब यहां पर एक और भी ड्रॉबैक है कि यहां पर आप ऑल लोकेशन सेलेक्ट नहीं कर सकते हो -

यहां पे आपको इंडियाई करना पड़ेगा - बट कोई बात नहीं हम जैसे ही इसको सर्च करेंगे तो ये हमें बता देगा कि इस कीवर्ड के ऊपर एक्चुअल वॉल्यूम और कंपटीशन कितना है -

तो एक्चुअल वॉल्यूम जो इस कीवर्ड पर है इंडिया में दैट इज 14.8K के यानी करीब-करीब 15000 के आसपास वॉल्यूम है -

उसके अलावा - इंडिया के अलावा यूएस में यूके में यहां पर भी इनका वॉल्यूम थोड़ा बहुत देखने को मिला है और- 

उसी के साथ - हमने इंटेंट बेस्ड कीवर्ड समझे थे तो ये कैसा कीवर्ड है कमर्शियल - तो अगर आपकी एक बिजनेस वेबसाइट है तो यू आर गुड टू गो (You are good to go)-

उसके अलावा ये देखो ट्रेंड(trend) भी बता रहा है कि टाइम के साथ में कैसा ट्रेंड है तो ट्रेंड मतलब इसका अच्छा रहा है कांस्टेंट रहा है टाइम के साथ में अगर यही डिक्लाइंग(Declining = down) होता तो हम प्रोबेबली (Probably)इस कीवर्ड को यूज नहीं करेंगे अपनी वेबसाइट में क्योंकि टाइम के साथ में - इसका खत्म हो जाएगा कीवर्ड का मतलब जो वैल्यू है -

उसी के साथ ही कीवर्ड डिफिकल्टी(Keywords Difficulty) यानी कंपटीशन तो कंपटीशन कितना है 48% पर यानी पॉसिबल है इस पर रैंक करना बट थोड़ा आपको टाइम लगेगा  - 

उसके अलावा ये कीवर्ड आइडियाज भी आपको दे रहे हैं कि  ये कुछ और कीवर्ड्स हैं जिनको आप कंसीडर कर सकते हो और -

उसी के साथ ही सर्फ एनालिसिस(SERP Analysis) है कि इस कीवर्ड पर कौन से कीवर्ड रैंक कर रहे हैं, कौन से वेबसाइट्स रैंक कर रहे हैं, वो सारे यहां पर दिखाई दे रहे हैं -

और ये आपके आईडिया आ गया यहां पर डेस्कटॉप के लिए बात हो रही है मोबाइल के लिए भी आप अलग से देख सकते हो - तो ये सारी चीजें जो है आप समरेश(SEMrush) पे कर सकते हो अब यहां पर जो हमने कीवर्ड  रिसर्च करी थी लास्ट टाइम (Google keyword planner)तो अब मैं यहां पर क्या करने वाली हूं कि मैं यहां पर जो मेरे फाइनल कीवर्ड्स थे उनको मैं करूंगी कॉपी और ये जो एवरेज मंथली सर्चे यानी वॉल्यूम आ रहा है इस सेक्शन को मैं कर दूंगी डिलीट क्यों क्योंकि ये मेरे काम का नहीं है मैं सेम रश (SEMrush)वाला कंसीडर करना चाहती हूं - तो अब मैं यहां पर क्या करूंगी और कीवर्ड मैजिक टूल में जब आप यहां पर जाओगे तो यहां पर आप एक साथ कितने भी कीवर्ड जो हैं आप यहां पर कॉपी पेस्ट कर सकते हो  तो अब यहां पर मैं क्या करूंगी कीवर्ड ओवरव्यू(keyword Overview) में जाऊंगी और यहां पर एक साथ आप 100 कीवर्ड्स का जो है एनालिसिस कर सकते हो अब देखिए यहां पर-  तो एक साथ मैंने ये देखो 100 कीवर्ड जो है यहां पर पेस्ट कर दी हैं लोकेशन हमने सर्च कर ली है और अब हम सर्च पे क्लिक करेंगे दो-तीन सेकंड में थोड़ा सा टाइम लगेगा और ये आपको इन सारे कीवर्ड्स की जो - मैंने चूज किए हैं एक्चुअल वॉल्यूम(Actual Volume) और कंपटीशन(Competition) बता देगा-

उबर सजेस्ट कीवर्ड टूल(Uber Suggest Keyword Tool)-


 आज हम एक और पेट टूल की बात करने वाले हैं कीवर्ड रिसर्च के लिए और उस टूल का नाम है उबर सजेस्ट(Uber Suggest)-आपको नील पटेल नाम की एक साइट दिखेगी नील पटेल एक कंपनी भी है एक पर्सन भी है और इनका यह टूल है उबर सजेस्ट जो कि काफी अच्छा टूल माना जाता है लाइक इंडिया में अगर मैं बात करूं तो इट्स वेरी पॉपुलर तो यहां पे हम साइन इन कर लीजिए और उसके बाद में आप यहां पर कीवर्ड जो है सर्च कर सकते हो जैसे मान लो मैंने कोई कीवर्ड लिया कॉपी किया और इसको मैं यहां पर जाकर सर्च किया कंट्री( Country)यहां पर सेलेक्ट कर लीजिए तो इंडिया मैंने यहां सेलेक्ट कर लिया सर्च करूंगी तो यह मुझे यहां पर रिजल्ट दिखा देगा लाइक सी यहां पर देखो वर्ड्स थोड़े से चेंज हो जाएंगे यहां पे वर्ड आ गया सर्च वॉल्यूम(Search volume) और कंपटीशन को यहां पर बोला गया है एस डिफिकल्टी (SEO difficulty)तो ये देखिए 14800 एंड 40 यहां पर एसईओ डिफिकल्टी आ रही है और पेड एड्स की डिफिकल्टी(paid Difficulty) भी दिख रही है - तो ये एक टूल है यहां पर ये आपको थोड़ा सा एनालिसिस भी बता देता है और लेकिन इसका भी जो प्राइस है वो सरेश(SEMrush) से थोड़ा सा कम है -लेकिन आप दो यूजर्स ही यहां पर यूज कर पाओगे इसको एक साथ में उसके अलावा इसका जो प्राइसिंग भी कंपेरटिवली बेटर है और यहां पर भी आप बल्क एनालिसिस का भी आपको ऑप्शन मिलता है उसी के साथ ही कीवर्ड के साथ में भी आप यहां पर देख सकते हो जैसे हमने सेम ब्रश(SEMrush) में देखा था यहां पर ट्रैफिक एस्टिमेशन(Traffic Estimation) वो भी आपको चीजें मिल जाती हैं जैसे ट्रैफिक ओवरव्यू मिल जाता है किसी डोमेन का टॉप पेजेस बाय ट्रैफिक किसी पर्टिकुलर डोमेन के आपको मिल जाते हैं बैकलि ओवरव्यू(Backlink) एंड अपॉर्चुनिटी जो कि हमने स्मश(SEMrush) में देखा था वो भी मिल जाएगा उसी के साथ ही प्रोजेक्ट ऐड करने का ऑप्शन रैंक ट्रैकिंग(Rank tracking) वो भी आपको यहां पर ऑप्शन मिल जाएगा -  लेकिन अगेन जैसे समरस(SEMrush) में थोड़े फ्री वाले वर्जंस हमें मिल रहे थे एक्स्ट्रा ओ सजेस्ट में हम कुछ ही चीजें फ्री में कर पाते हैं बाकी मोस्टली चीजों के लिए वी हैव टू पे(we have do pay) तो इसीलिए सजेस्ट में मुझे ये थोड़ी सी लाइक कह सकते हो आप कॉन्स(cons) लगता है कि इनको थोड़े से कुछ और पेड टूल्स भी देने चाहिए अपने उसमें और फिर हम जो है पेड प्लेटफार्म पर जास पाए

- उसी के साथ ही यहां पर आप देख सकते हो प्रोजेक्ट ऐड करने के बाद में जैसे मान लो मैं यहां पर Https://prilient.com  को ऐड कर देती हूं नेक्स्ट पे क्लिक करती हूं तो यहां पर लोकेशन आप सेलेक्ट कर लीजिए कि इंडिया में आप कहां-कहां रैंक कर रहे हैं ऐड किया नेक्स्ट किया एंड यहां पर आप देख सकते हो वो सारे कीवर्ड्स आ गए जहां पर हम रैंक कर रहे हैं क्या-क्या हमारी पोजीशन है और जिन कीवर्ड्स पर आप टारगेट कर रहे हो अपनी वेबसाइट को रैंक करना वो आप यहां पर डाल सकते हो और मंथ टू मंथ(months-to- months) वीक टू वीक(weak to weak) आप देख सकते हो कि आपकी वेबसाइट कैसा परफॉर्म कर रही है तो ये एक अच्छा ऑप्शन मिलता है सेश(SEMrush) में यही चीज आप 10 कीवर्ड्स के लिए सर्च कर सकते हो बट  सजेस्ट(uber suggestes) पे यही चीज आपको 25 कीवर्ड्स के लिए मिलती है तो ये एक अच्छा ऑप्शन आपको मिलेगा तो इट्स अ गुड टूल यू कैन यूज इट एंड काफी और भी चीजें आपको इसमें देखने को मिलेंगी -


कीवर्ड रिसर्च के लिए गूगल ट्रेंड्स(Google Trends For Keywor Research)


जैसा मैंने बताया जब भी हम कीवर्ड सेलेक्ट करते हैं है तो वॉल्यूम का हमें ध्यान रखना है कंपटीशन का रेलीवेंसी का एंड ट्रेंड का भी हमें यह भी ध्यान रखना है कि जो कीवर्ड पर हम अपनी वेबसाइट को टारगेट कर रहे हैं जिन कीवर्ड्स पर हम रैंक करना चाहते हैं क्या उन कीवर्ड्स का ट्रेंड अच्छा है या नहीं - तो क्योंकि अगर ट्रेंड अच्छा नहीं है तो इट मींस(it means) अभी हम चाहे उन कीवर्ड को यूज करें ऑन द प्रीवियस मंथली सर्चे (On the previous monthly search)बट हो सकता है फ्यूचर(future) में हमें उतना कन्वर्जन या वॉल्यूम ना मिले  तो यह जो टूल है उन topics के लिए उन websites के लिए बहुत ही अच्छा tool है जिनको ऐसा content डारना  होता है specialy जो bloging websites होगी जिनक रेगुलर कंटेंट डारना है   -

अगर स्पेशली इंफॉर्मेशन कीवर्ड्स आप सर्च कर रहे हो इवन बिजनेस कीवर्ड में भी आप इसको यूज कर सकते हो बट अगेन आई वुड नॉट सजेस्ट यू फॉर(But again, I would not suggest it to you) बिजनेस कीवर्ड्स लेकिन  इंफॉर्मेशन कीवर्ड्स के लिए तो ये बहुत अच्छा है-

किसी भी कीवर्ड या किसी भी टॉपिक पर कैसा ट्रेंड चल रहा है वो आप इस टूल से यूज कर सकते हो इवन आप रीजन वाइज भी कौन से रीजन में ये कीवर्ड या ये टर्म पॉपुलर है या नहीं यह देखने के लिए तो काफी अच्छा टूल है बस इसको आपको यह पता होना चाहिए कहां इसकी जरूरत पड़ेगी -

Selection of Strong Keywords(मजबूत कीवर्ड का चयन)-


अभी तक हमने पे टूल का यूज किया ट्रेंड्स का यूज किया देन ब्रेनस्टॉर्मिंग करी और हमने जो फाइनल शीट बनाई जो फाइनल हमने कीवर्ड्स निकाले उनमें से अब बारी आती है कीवर्ड सिलेक्शन की क्योंकि अभी तक हमने कीवर्ड रिसर्च करी है वॉल्यूम निकाला है कंपटीशन निकाला है लेकिन अब उसमें से चूज तो करना पड़ेगा ना अब यहां पर मैं कुछ चीजें आपको बता देती हूं -

कि एक वेब पेज के ऊपर दो से तीन या फिर मैक्स टू मैक्स चार कीवर्ड्स हम जो है टारगेट कर सकते हैं क्योंकि अगर आपने बहुत सारे कीवर्ड एक वेब पेज के ऊपर अगर यूज करें तो काफी ज्यादा कंफ्यूजन हो जाएगा और हो सकता है फिर आप कोई भी कीवर्ड पर रैंक ना करो तो इसीलिए दो से तीन कीवर्ड मैक्स टू मैक्स एक कीवर्ड के लिए टारगेट करो और मेक श्योर(make sure) करो कि आपका जो वेब पेज है उसका ऑप्टिमाइजेशन आप उन्हीं कीवर्ड्स के बेसिस पे करो -

कि कैसे वेब पेजेस के लिए हम जो है काम करेंगे तो अब यहां पर एक चीज और समझ लीजिए अगर मान लीजिए मेरी एक वेबसाइट है और एक बिजनेस वेबसाइट है और उस पर करीब सिक्स सेवन पेजेस(6-7 pages) हैं कोई कांटेक्ट अस पेज है अबाउट अस पेज है कोई प्रोडक्ट का पेज है या फिर कोई  रिव्यूज का पेज है या फिर कोई होम पेज है तो ऐसे करके कुछ सेवन एट पेजेस हैं तो उन सेवन एट(7-8 pages) पेजेस के लिए जो आप कीवर्ड्स यूज करेंगे वो अलग-अलग करेंगे ऐसा नहीं है जैसे मान लो अगर इंटीरियर डिजाइनिंग इन बंगलोर मैं अपने होम पेज के लिए टारगेट कर रही हूं तो यही सेम कीवर्ड मैं किसी और वेब पेज के लिए नहीं टारगेट करूंगी तो जितने भी आपने कीवर्ड्स निकाले हैं 8 9 10 उनको आपको अलॉट (Allotted)करना पड़ेगा अब होम पेज पर ओबवियस सी बात है हम टारगेट अच्छे स्ट्रांग कीवर्ड से करेंगे बाकी कीवर्ड्स पे भी अच्छे कीवर्ड्स यूज करेंगे - बट होम पेज पर कंपैरेटिव (Comparative)अच्छे ज्यादा अच्छे कीवर्ड्स होंगे तो -

अब यहां पर वो जो चार पॉइंट्स मैंने आपको बताए थे कीवर्ड सिलेक्शन के लिए वॉल्यूम कंपटीशन रेलीवेंसी एंड ट्रेंड ये चारों का हम ध्यान रखते हुए करेंगे तो ये देखिए  रेलीवेंसी मैं यहां पर वो कीवर्ड्स निकाल रही हूं जो कि मेरी वेबसाइट के लिए रिलेवेंट है अब यहां पर इसके लिए आपको क्या करनी है यह मैं अपना तरीका यूज़ कर रही हूं आप अपने अकॉर्डिंग कर सकते हैं अब मैं यहां पर मैंने एक कॉलम निकाल लिया है और इस कॉलम के अंदर जिस भी कीवर्ड मेरी वेबसाइट से डायरेक्ट रिलेटेड है उसको मैं नंबर दूंगी वन(1) जो रिलेटेड नहीं है उसको मैं नंबर दूंगी टू (2)तो जो जो रिलेवेंट है उसको मैं वन लिखती जा रही हूं -

अब जैसे इंटीरियर्स बैंगलर(Interiors Bangalore) यह भी रिलेटेड है तो इसको हम वन (1)दे रहे हैं  जो जो रिलेवेंट ना हो उसको आप टू(2) नंबर दीजिए बट आई थिंक यहां पर सारे ही जो हैं अब जैसे यह देखिए इंटीरियर डिजाइनिंग स्टूडियो(Interior design studio) अब मुझे नहीं पता यह क्या बात कर रहा है तो मैं इसको टू(2) दे देती हूं नंबर -  इंटीरियर कांट्रैक्टर्स (Interior Contractors)अगर आपको लग रहा है कि ये मेरे से रिलेटेड नहीं है तो आप इसको टू नंबर दे दीजिए आर्किटेक्ट्स एंड इंटीरियर डिजाइनर्स इन बेंगलोर (Architects and Interior Designers in Bangalore)तो वन नंबर दे देते हैं बंगलोर होम डिजाइन (Bangalore Home Design)तो आई एम नॉट श्योर कि ये मेरे से रिलेवेंट है या नहीं तो मैं टू नंबर दे देती हूं 

और नियर मी(near me) तो नियर मी(near me) कभी भी वर्ड हम नहीं टारगेट करेंगे क्योंकि नियर मी(near me) हमेशा लोकल बिजनेसेस के लिए होता है लोकल लिस्टिंग्स के लिए होता है तो कभी भी नियर मी (near me)नियर बाय(near buy) इन माय सिटी(in my city) ये कीवर्ड्स आपको यूज नहीं करने हैं -list, टॉप 10, टॉप फाइव, ये कीवर्ड्स भी कभी यूज नहीं कर रहे हैं क्योंकि ये लिस्टिंग साइट्स के लिए होते हैं 

ये हमारे कीवर्ड्स फिल्टर आउट कर लिए अब आपको क्या करना है -

अब कीवर्ड कंसीडर करने के लिए आपको सबसे पहले ऐसे डिवाइड करना होता है जैसे मान लो हमारा होम पेज है -  होम पेज के लिए कुछ कीवर्ड्स. अबाउट अस पेज है तो इसके लिए कुछ और कीवर्ड्स - ऐसे आपको लिस्ट बना लेनी है और यहां पर अब कीवर्ड्स अलॉट(allote) करते जाओगे आप अब जैसे सबसे पहले होम पेज के लिए मैं इंटीरियर डिजाइनर्स बैंगलोर और आपको यहां पर वॉल्यूम इसका कंपटीशन का भी ध्यान रखना है क्योंकि हाईली कंपटीशन पर आपका रैंक करना थोड़ा मुश्किल हो जाएगा -  होम पेज के लिए हमेशा लेस कंपटिंग(Less computing) एंड एज वेल एज(as well as) जो हाई वॉल्यूम वाले कीवर्ड्स हैं वो हम लेंगे -

जैसे आप यहां पर थोड़ा सा देख सकते हो ये कीवर्ड है दैट टॉप इंटीरियर डिजाइन बैंगलर(Top interior design Bangalore) 720 वॉल्यूम है बट कंपटीशन 37 है दैट इज कंपेरटिवली लेस तो इसको हमने यहां पे कॉपी किया एंड होम पेज के लिए पेस्ट कर दिया - ये मेरा एक कीवर्ड हो गया


No comments:

Post a Comment

About Me

My photo
jaipur, Rajasthan, India
I am provide SEO service and high quality backlinks and fast indexing website OR 100% proof working. I am SEO/SM Executive.

कीवर्ड रिसर्च (Keywords Research)

 कीवर्ड रिसर्च (Keywords Research) कीवर्ड्स के लिए ब्रेन-स्टॉर्मिंग(BRAIN-STROMING FOR KEYWORDS)- BRAIN-STROMING FOR KEYWORDS जब भी आप कीवर्...